IAS Tina Dabi: तलाक की वजह से चर्चा में आईं Tina Dabi ने दी अच्छी ख़बर, जानिए क्या | वनइंडिया हिंदी

2020-11-27 1

Tina Dabi, the Indian Administrative Service (IAS) officer of 2016 batch, on Friday said she has joined as the joint secretary (finance) of the government of Rajasthan. “Joined as Joint Secretary Finance (Tax) to Govt of Rajasthan today,” Dabi posted on Twitter.

साल 2015 बैच की UPSC टॉपर और आईएएस ऑफिसर टीना डाबी को एक नई जिम्मेदारी मिली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. टीना ने ट्वीट कर बताया कि उनकी राजस्थान सरकार के ज्वाइंट फाइनेंस सेक्रेटरी के रुप में नियुक्ती मिली हैं. अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो अपने दफ्तर में काम करती दिखाई दे रही हैं। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं ।

#Iastinadabi #JointSecretaryFinance #RajasthanGovernment

Videos similaires